Small Business in Hindi: क्या आप ऐसे बिजनेस की तलाश कर रहे है जो 5,000 रूपये की लागत से शुरू हो जाए और हर महीना 30 से 60 हजार कमाई भी हो जाए तो आज का Business Idea आपके लिए है। देखा जाए तो हमारे आस-पास कई ऐसे व्यापार है जो कम निवेश के साथ स्टार्ट हो सकता है।
लेकिन, हम कभी-कभी बहुत ज्यादा आईडिया देखकर असमंजस मैं पड़ जाते है की क्या शुरू किया जाए और कैसे शुरू किया जाए। इसलिए हम इंटरनेट पर सर्च करते है 5000 रूपये मैं कौन सा बिजनेस कर सकते है, जो फायदेमंद हो और कमाई वाला हो। चलिए फिर विस्तार से जानते है आज के स्माल बिजनेस आईडिया (Small Business Idea) के बारे मैं।
आज का स्माल बिजनेस (Today Small Business)
दरअसल, आज हम बात करने वाले है लड़कियों का पसंदिता फास्ट फूड “पानीपूरी बिजनेस” के बारे मैं। भारत मैं पानी पूरी खास कर महिला लोग खूब खाती है। यहाँ तक की पुरुष भी इसे खाते है। पानी पूरी जिसे हमलोग गोलगप्पा (Golgappa) भी कहते है। यह Street Food Business है। यह ऐसा बिजनेस है जिसको हम कम लागत मैं शुरू कर सकते है। इस बिजनेस मैं प्रॉफिट भी अच्छा होता है। इसलिए आप इस बिजनेस को शुरू कर सकते है।
क्यों करना चाहिए पानी पूरी का बिजनेस
यह कुछ कारण है, जिसके वजह से आपको पानी पूरी का बिजनेस शुरू करना चाहिए।
- यह बिजनेस आसानी से शुरू हो जाता है।
- इसे कोई भी व्यक्ति स्टार्ट कर सकता है।
- इसके लिए किसी दुकान की जरूरत नहीं है।
- इस बिजनेस को कही भी रोड साइड कर सकते है।
- इन्वेस्टमेंट कम लगता है।
- नुकसान की कोई डर नहीं है।
- मुनाफे वाला बिजनेस है।
- पहले दिन से कमाई शुरू हो जाता है।
तो, ये कुछ कारण थे जिसके वजह से आप इस बिजनेस को शुरू कर सकते है। आप ने शायद बीटेक पानी पूरी का नाम सुना होगा। जब वह पानी पूरी बेचकर महीने का लाखो कमा सकती है तो आप क्यों नहीं। इसलिए कोई काम छोटा या बड़ा नहीं होता है। बस लगन और जूनून होना चाहिए उस बिजनेस को करने का।
कैसे शुरू करे पानीपुरी का बिजनेस
पानीपुरी बिजनेस को शुरू करने के लिए कुछ सामग्री की जरूरत पड़ेगी। लेकिन, उससे पहले आपको एक जगह का चुनाव कर लेना है जहां पर लोग आते जाते हो या आस-पास कोई मॉल, या बड़ा सा मार्केट हो। ताकि आपका पानीपुरी आसानी से बिक जाए।
गोलगप्पे का बिजनेस शुरू करने के लिए आमतौर पर इस सभी सामग्री की जरूरत होगी।
- आँटा या सूजी
- इमली
- पानी
- मसाला
- पानी रखने के लिए बर्तन
- पानीपुरी रखने के लिए एक बड़ा सा प्लास्टिक
- प्लेट
पानीपुरी बिजनेस शुरू करने मैं लागत
ऊपर इस बिजनेस को शुरू करने के लिए जो-जो सामग्री बताया गया है जिससे आप रोजाना पानीपुरी का मटेरियल बनाते है उसका खर्चा 2000 से 2500 तक आएगा। उसके बाद उसको बेचने के लिए अगर आप 4 पहियों वाला ठेला रेंट पर भी लेते है तो 1000 रूपये मैं मिल जाएगा। नहीं तो आप एक foldable table ले सकते है और उसपर रहकर पानीपूरी बेच सकते है।
यानि देखा जाए तो पानीपुरी बिजनेस शुरू करने के लिए 5000 रूपये बहुत ज्यादा है। आपकी तो पहले दिन से ही कमाई शुरू हो जाती है। बस इतना ही इन्वेस्टमेंट लगेगा।
ये भी पढ़े: Business Idea: बिना किसी टेंशन रोजाना 2000 रूपये कमाए इस बिजनेस से, जानिए क्या है वह बिजनेस आईडिया!
गोलगप्पे बिजनेस मैं मुनाफा
मेरे रिसर्च के अनुसार एक साधारण पानीपुरी बेचने वाला भी रोजाना के 1000 से 1500 रूपये कमा लेता है। आप जितना ज्यादा सेल करंगे उतना ज्यादा कमाई होगा। यानि आप इस बिजनेस से महीने का 30 से 60 हजार आराम से कमाई कर लेंगे (बिना खर्चा निकाले हुए).
Pro Tips: इस बिजनेस से महीना का लाख रूपये कमाना है तो बिजनेस को भीड़-भाड़ वाले इलाके मैं खोले। गोलगप्पे का टेस्ट बहुत ही अच्छा होना चाहिए, जिसको एक बार कोई खाए तो आपके पानीपुरी का दीवाना हो जाए। आस-पास साफ सफाई रखे। पानी निकालने के लिए किसी बर्तन का इस्तेमाल करे (हाथ से न निकाले). अगर ऐसा करते है तो ज्यादा सेल होगा और ज्यादा कमाई होगा।
निष्कर्ष
आशा करता हूँ की आपको आज का Small Business Idea पसंद आया होगा। अगर सवाल है तो नीचे कमेंट मैं पूछ सकते है। ऐसे ही बिजनेस आईडिया के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल के साथ जुड़े।