Business Idea: चुपचाप शुरू कर लो ये बिजनेस, अगर रोजाना 2 से 3 हज़ार कमाना है

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Business Idea: यदि आपके मन मैं भी कोई बिजनेस शुरू करने का प्लान चल रहा है, पर निर्णय नहीं ले पा रहे है कि कौन सा बिजनेस करे तो आज हमारे बताए गए बिजनेस को शुरू करने के बारे मैं सोच विचार कर सकते है। क्योकि आज जो बिजनेस आईडिया के बारे मैं बताने वाला हूँ, उसकी डिमांड कुछ महीने नहीं बल्कि सालो भर रहता है। चाहे गर्मी का सीजन हो या ठंडा का, कभी भी यह बिजनेस चल सकता है। चलिए फिर जानते है आज का बिजनेस आईडिया के बारे मैं। 

क्या बिजनेस आईडिया है आज का? 

Juice Shop Business
Juice Shop Business

कहावत तो आप सभी ने सुना होगा कि अगर सेहद ठीक ठाक रहेगा तो जीवन मैं मजदूरी भी करके पैसा कमा सकते है, तो आज का हमारा बिजनेस आईडिया (Business Idea) भी सेहद को लेकर ही है। दरअसल, आज का बिजनेस “जूस शॉप का बिजनेस” है। अभी गर्मी का मौसम आने वाला है और इस मौसम मैं जूस की डिमांड बहुत ज्यादा होती है। इसलिए अगर आप कोई नया बिजनेस करने का सोच रहे है, तो आप जूस शॉप का बिजनेस शुरू कर सकते है।

ये भी पढ़े: अगर लाखों रूपये कमाना है, तो होली के सीजन मैं करे ये 5 धांसू बिजनेस – Business Idea

जूस शॉप का बिज़नेस कैसे शुरू करे?

इस बिजनेस के लिए सबसे जरूरी है ग्राहक, जबतक कस्टमर नहीं तो आपकी कमाई भी नहीं होगी। इसलिए आपको सबसे पहले यह निर्धारत करना पड़ेगा की आपको जूस का दुकान कहाँ पर खोलना है, ताकि आप ज्यादा से ज्यादा जूस बेच सके। आप जूस का स्टॉल ऑफिस के आस-पास, मॉल के पास, रेलवे के पास, बस स्टैंड के पास या किसी भीड़-भाड़ वाले इलाके मैं बिजनेस स्टार्ट कर सकते है। 

जब आप जगह निर्धारत कर लेते है तो उसके बाद आपको फल, जूस निकालने वाला मशीन, ग्लास आदि सामग्री चाहिए। 

जूस शॉप बिजनेस शुरू करने मैं खर्चा कितना आएगा?

आप इस बिजनेस को कम से कम लागत मैं शुरू कर सकते है। अगर आप एक छोटा सा स्टॉल या ठेला लगाकर इस बिजनेस को शुरू करते है तो आपको 15 से 20 हजार रुपये का खर्चा आएगा। वही, अगर आप दुकान लेकर इस व्यापार को स्टार्ट करते है तो 50 हजार से 1 लाख तक का भी खर्चा आ सकता है। 

ये भी पढ़े: Business Idea: ₹20,000 में शुरू करें ये धांसू बिजनेस, हर महीने ₹30 हजार से ज्यादा कमाई

जूस बिजनेस से कितना मुनाफा कमा सकते है? 

किसी भी बिजनेस मैं ज्यादा से ज्यादा से प्रॉफिट कमाने के लिए आपको सेल ज्यादा से ज्यादा करना पड़ेगा। अगर जूस बिजनेस की बात की जाए तो आप दिन का 2,000 हज़ार या उससे ज़्यादा भी कमा सकते है। 

मान लीजिए यदि आप 30 रुपए प्रति ग्लास जूस बेचते है और एक दिन मैं 100 ग्लास भी जूस बेचते है तो एक दिन की कमाई 3000 रुपया हो गया। जिसमे 1,000 रुपये खर्चा निकाल दे तो भी आपके पास 2,000 हज़ार रुपए बचा, जो की आपका मुनाफा हुआ। ऐसे जूस की क़ीमत अलग-अलग होती है। यहाँ पर तो मैंने सिर्फ़ अनुमान लगाया की आप इतना कमा सकते है। तो अगर आपको यह Business Idea पसंद आया तो अभी इसे शुरू करे।  

निष्कर्ष 

मैं आशा करता हूँ की आपको यह Business Idea पसंद आया होगा। अगर कोई सवाल है तो आप कमेंट बॉक्स मैं पूछ सकते है। ऐसी ही बिजनेस आईडिया के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के साथ जुड़े।

Disclaimer: Business.taazakhabar.com आपको बिजनेस आईडिया के बारे मैं बताता है। बिजनेस का चलना, नहीं चलना आपकी मेहनत पर निर्भर करता है। अगर कोई बिजनेस नहीं चलता है तो उसकी जिम्मेवारी हमारी नहीं होगी। इसलिए किसी भी बिजनेस को सोच-समझ कर शुरू करे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Share This Post:

यह वेबसाइट Taazakhabar247.com की आधिकारिक वेबसाइट है और मेरा नाम राजीव है। यहाँ पर आप नए-नए बिजनेस आईडिया के बारे मैं पढ़ सकते है। अगर आप अपना खुद का कोई नया स्टार्टअप शुरू करना चाहते है तो आप यहाँ से बिजनेस के बारे मैं आईडिया ले सकते है।

2 thoughts on “Business Idea: चुपचाप शुरू कर लो ये बिजनेस, अगर रोजाना 2 से 3 हज़ार कमाना है”

  1. हेलो भाई क्या मैं भी कोई आर्टिकल लिखने की बिजनेस कर सकते है प्लीज हेल्प मि थैंक्स.

    Reply

Leave a Comment