Business Ideas in Hindi: आज के समय अगर जीवकोपार्जन ठीक-ठाक तरीके से करना है तो एक अच्छा नौकरी होना चाहिए या तो एक अच्छा सा बिजनेस। जब कोई व्यवसाय करने की बात आती है तो हमारे मन मैं एक सवाल जरूर आता है कौन सा बिजनेस करना चाहिए? क्योंकि आज के समय मार्केट मैं अनगिनत Business Ideas है। इसलिए आज आपको एक ऐसे बिजनेस बिजनेस आईडिया के बारे मैं बताने वाले है, जिसको घर से शुरू करके आप महीने का लाख रूपये का कमाई कर सकते है।
चलिए फिर जानते है आखिर वह कौन सा बिजनेस है जिसके लिए आपको न दुकान, न ही फ्रेंचाइजी चाहिए।
Table of Contents
बिजनेस आईडिया 2024 (Business Idea)
अगर आप कोई ऐसा बिजनेस करना चाहते है जिसमे आपको न दुकान लेने की जरूरत हो और न ही किसी फ्रेंचाइजी की तो आप “अगरबत्ती का बिजेनस (Agarbatti Ka Business)” शुरू कर सकते है। इस बिजनेस को आप अपने घर से ही शुरू कर सकते है और हर महीने अच्छा कमाई कर सकते है।
क्यों करना चाहिए इस बिजनेस को?
अगरबत्ती का इस्तेमाल भारत के साथ अन्य सभी देशो मैं किया जाता है। किसी भी धर्म-जाति के लोग हो, वह कसी न किसी कामो के लिए अगरबत्ती का उपयोग करते है। भारत की ही बात करे तो यहाँ अगतबत्ती का इस्तेमाल बहुत ज्यादा होता है।
एक रिपोर्ट के अनुसार भारत मैं अगरबत्ती का मार्किट (Incense Stick Industry) लगभग 12,000 करोड़ का है। आगे चलकर यह अनुमान लगाया जा रहा है की 2024-2032 मैं इसके मार्केट साइज मैं 8.17% का बढ़ोतरी होगा।
आपके जानकारी के लिए बता दे की भारत अगरबत्ती का सबसे बड़ा निर्यातक है, जो 150 से अधिक देशों को निर्यात करता है, जिसमें अमेरिका, ब्रिटेन, मलेशिया और नाइजीरिया टॉप मैं आते है।
इसलिए आपको यह बिजनेस करना चाहिए क्योकि आप इस बिजनेस को एक ब्रांड बना सकते है और पुरे देश मैं ऑनलाइन भी अगरबत्ती सेल कर सकते है।
अगरबत्ती क्या होता है (What is Incense Sticks)?
यह एक प्रकार का स्टिक की तरह होता है, जिसे मुख्यतः कोयला/चारकोल पाउडर, जिकेट पाउडर, प्रीमिक्स पाउडर, बांस की तीलियों, सुगंधित इत्र , DEP इत्यादि की सहायता से बनाया जाता है।
अगरबत्ती चार प्रकार का होता है।
- साधारण अगरबत्ती
- मसाला अगरबत्ती
- सुगन्धित अगरबत्ती
- मच्छर अगरबत्ती
ये भी पढ़े: Small Business: मात्र 5,000 रूपये मैं स्टार्ट करे ये बिजनेस, 30-60 हजार महीना कमाई होगा!
अगरबत्ती का बिजनेस कैसे शुरू करे?
अगर आप छोटे लेवल पर इस बिजनेस को करते है जैसे अपने आस-पास के इलाके मैं करते तो आपको किसी प्रकार का लाइसेंस की जरुरत नहीं है। यदि, आप बड़े लेवल पर करते है यानि ऑनलाइन और पुरे देश मैं तो आपको लाइसेंस की जरूरत पड़ेगी।
इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको इस सभी सामग्री की जरूरत पड़ेगी।
- मिक्सर मशीन
- अगरबत्ती मेकिंग मशीन (मैन्युअल या आटोमेटिक)
- ड्रायर मशीन (बड़े लेवल पर करने पर)
- पैकिंग मशीन
- रो मटेरियल (कोयला/चारकोल पाउडर, डीइपी, चन्दन पाउडर, बांस की स्टिक, परफ्यूम, पेपर बॉक्स, कुप्पम डस्ट आदि)
अगरबत्ती बिजनेस के लिए लाइसेंस
अगर आप बड़े लेवल पर इस बिजनेस को करना चाहते है तो आपको निम्नलिखित लाइसेंस की जरूरत पड़ेगी।
- कंपनी रजिस्ट्रेशन
- GST रजिस्ट्रेशन
- ट्रेड लाइसेंस
- MSME उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन
- Pollution Certificate
- अन्य लाइसेंस (EPF, ESI, SSI)
अगरबत्ती बिजनेस मैं लागत
यदि आप छोटे लेवल पर इस बिजनेस को करते है तो आपको मशीन की कीमत 50 से 60 हजार रूपये तक लगेगा। उसके अलावा रो मटेरियल का लगभग 10 हजार रूपये। यानि आप अगरबत्ती का बिजनेस छोटे लेवल पर 70,000 रूपये मैं शुरू कर सकते है।
वही, अगर आप इस बिजनेस को बड़े लेवल पर करते है तो आपको 4 से 5 लाख तक खर्चा आ सकता है।
अगरबत्ती बिजनेस मैं मुनाफा
किसी भी बिजनेस का मुनाफा आपके सेल और स्ट्रेटजी पर निर्भर करता है। इस बिजनेस मैं आप 30 से 50% का मुनाफा कमा सकते है। अगर आप अपने एरिया मैं सिर्फ अगरबत्ती को बेचते है तो महीने का 70 से 1 लाख रूपये आराम से कमा लेंगे।
निष्कर्ष
उम्मीद है की आपको यह Business Idea पसंद आया होगा। अगर कोई सवाल है तो नीचे कमेंट मैं पूछ सकते है। ऐसे ही बिजनेस आईडिया के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल के साथ जुड़े।
Disclaimer: Business.taazakhabar.com आपको बिजनेस आईडिया के बारे मैं बताता है। बिजनेस का चलना, नहीं चलना आपकी मेहनत पर निर्भर करता है। अगर कोई बिजनेस नहीं चलता है तो उसकी जिम्मेवारी हमारी नहीं होगी। इसलिए किसी भी बिजनेस को सोच-समझ कर शुरू करे।